Option Chain Analysis In Hindi | Option Chain Analysis मे Master |

Rate this post

ज्यादातर Traders को आपने बात करते हुए सुना होगा Option Chain Analysis In Hindi के बारे है । Options मे Trading करने के लिए Option chain को महत्वपूर्ण भाग माना जाता है और Experience Traders के द्वार Recommend भी किया जाता है और Option Trader के रूप मे Market और Market Opportunities कि स्पष्ट जानकारी आपको होनी चाहिए जिसके लिए Option Chain बहुत अच्छा और Powerful Tool है ।

Option Chain Analysis In Hindi

जिसकी सहायता से किस भी Stock या Indices के बारे में जानकारी ले सकते यदि Option Chain Analysis in Hindi करना आता है तो Option Trading में Stocks या Indexes के Price Movement के बारे में पता लगा सकते है और एक अच्छा Profit घर ले जा सकते है लेकिन Option Chain में कई प्रकार के Components होते है और ज्यादातर लोगो को Option Chain में कुछ समझ नहीं आता है लेकिन इन Components के बारे में थोड़ी जानकारी हो तो Option Chain कि सहायता से Trading में Informative और सही Desicion लेने में मदद मिलती है ।

और इस Article में हम Option Chain के बारे जानेंगे और कोशिश करेगे Option Chain को समझने जिसकी कि Option Chain Analysis In Hindi कि सहायता से Option Trading में कैसे सही और Profitable Desicion ले सकते है और एक अच्छा पैसा Option Chain के जरिये कमा सकते है Option Chain को समझने से पहले कुछ बातो के बारे मे जानते है ।

Options क्या है? – What Is Options In Hindi

Option Contracts होते है जो कि किसी भी Underlying Asset पर कुछ Premium देकर के उसे Specific Date पर Specific Price पे Buy और Sell करने का अधिकार देता है लेकिन दायित्व नही जिसकी सहायता से Trader Underlying Asset मे आने वाली Price Movement का फायदा ले सकते है यहाँ पर दो तरह के Options होते है Call Option Contract और Put Option Contract

Option Chain क्या है? – What Is Option Chain In Hindi

Option Chain वो Chart है जहाँ पर अलग-अलग Strike Price का Call और Put Option Contracts का Data होता है जो कि Trading Decision लेने मे मदद करता है Option Chain Trader को बहुत सारी जानकारी देती है जिसका उपयोग करके Trader अपने Trading Strategies को चुन सकते है और Option Chain सभी प्रकार का Data एक ही जगह मिल जाता हो जिससे Trader Desicion Conformation के लिए भी उपयोग मे ले सकता है ।

Option Chain मे Strike Price के साथ Open Interest, Implied Volatility, LTP, Volume और Theta, Gamma, और Delta जैसे Option Greeks होते है लेकिन Beginners Option Chain बहुत कठिन समझते है या Option Chain से क्योंकि यहाँ पर बहुत जाने Number एक साथ दिखते लेकिन यहाँ सिर्फ अपने काम के Number पर Focus रखते है तो आप बहुत सही Trading Decision ले सकते है और एक अच्छा पैसा बना सकते है ।

Option Chain कैसे काम करती है? – How Option Chain Works In Hindi

Option Chain ज्यादातर Option Trading और Intraday Trading मे उपयोग मे आती है Option Chain Market Conditions के बारे बहुत अच्छे से बताता है यदि ये आपको समझना आती है और ये काम करती Data के ऊपर जो Market मे चल रहा है उसके बारे मे पूरा Data दिखाती है Live कि किस Strike Price पर कितने लोगो अपनी Analysis के आधार पर Active है ।

Stock Market Conversion के लिए हमारा Telegram Channel Join करे । – Click Here

Option Chain कैसे देखते है? – How Watch Option Chain In Hindi

Option Chain हम NSE के Indices और Stock कि Option Chain देखने के लिए हम NSE कि Website पर और BSE के Stocks और Indices कि Option Chain हम BSE कि Official Website पर देख सकते है ।

पहले हम NSE कि Website पर Nifty Option Chain और Banknifty Option Chain देखेंगे।

  • सबसे पहले हम NSE Google पर Search करेंगे
  • NSE कि Official Website जो सबसे ऊपर उसको Open करेंगे
  • अब Market Data Tab पर जाएंगे
  • अब यहां नीचे कि और बीच मे Option Chain पर Click करेंगे।
  • अब यहाँ Nifty और Banknifty दोनो कि और FinNifty, Midcpnifty आदि Option Chain देख सकते है ।

NSE Stock Option Chain देखने के लिए

  • सबसे पहले हम NSE Google पर Search करेंगे
  • NSE कि Official Website जो सबसे ऊपर उसको Open करेंगे
  • अब Market Data Tab पर जाएंगे
  • अब यहां नीचे कि और बीच मे Option Chain पर Click करेंगे।
  • अब उस Index को Select करेंगे
  • Second वो Stock को Select करेंगे
  • अब Stock कि Option Chain आपके सामने होगी

इसी प्रकार हम BSE कि Official Website पर हम BSE के Indices और Stocks कि Option Chain के बारे मे देखेंगे

  • सबसे पहले हम BSE Google पर Search करेंगे
  • BSE कि Official Website जो सबसे ऊपर है उसको Open करेंगे
  • अब Derivative Tab पर Click करेंगे।
  • अब Derivative Chain पर Click करेंगे
  • और Option Chain आपके सामने होगी ।
  • अब Equity Option से Stock कि Option Chain देख सकते है
  • और Indexe Option से Indexes कि Option Chain देख सकते है ।

Option Chain मे क्या क्या होता है ?

Option Chain को समझने के लिए Option Chain के हर एक Component को हम अच्छे से समझना होगा ।
जैसे – Open Interest(OI), CHNG IN OI, Volume, Implied Volatility(IV), Last Trade Price(LTP) BIQ QTY, BID, ASK, ASK QTY, Strike Price, Out of The Money(OTM), At The Money(ATM) In The Money(ITM) को हमको समझना होगा ये क्या है और क्या बताते है ।

Open Interest

Open Interest जैसा कि नाम से स्पष्ट है कि Open यानि खुला हुआ और Interest का मतलब रूचि रखना यानि कि Call व Put Option Contract कि Open Positions का वह Data जिस मे लोग Interest ले रहे है उसे Open Interest कहते है ।

Open Chain मे ये Data हमेशा Lots मे होता है । यदि Option Chain के किसी Strike Price के Open Interest वाले Colum 30 लिखा है तो Nifty के Lot मे 50 होती है उसके अनुसार 30×50 =1500 उस Strike Price पर Call और Put कि Option Contract 1500 Position Open है ।

CHNG IN OI (Open Interest)

CHNG IN OI इसका भी जैसे नाम से स्पष्ट हो रहा है । CHNG IN OI ये Open Interest मे कितनी Change हुआ है। यह बताता है Option Chain पर किसी भी एक Strike Price को चुनेंगे तो एक Side पर Put का CHNG IN OI(Open Interest) होगा और दुसरी Side Call का CHNG IN OI(Open Interest) होगा ।
यह Positive और Negative होता है इसमे अगर Call से CHNG IN OI बढ रहा है तो दूसरी ओर घट रहा होता है ।

Volume

Volume बताता है कि Market मे कितने लोगो Active है और Trading कर रहे है और कितनी Position Open है Present Time पर।

IV (Implied Volatility)

Implied Volatility या VI Call और Put Option कि Future Volatility को दर्शाती है यानि IV Volatility को दर्शाती है Call और Put क, Option Contract कि Price मे बहुत महत्वपूर्ण स्थान रखती है अगर Market मे Implied Volatility अधिक हो तो Option Contracts के Price भी ज्यादा होता है ।

और Implied Volatility के जरिए Overvalued और Undervalued के बारे मे समझ सकते है ऐसा मान सकते है यदि IV 20 से नीचे है हम समझ सकते है Contract Undervalued या Fairvalue पर मिल रहा है और यदि 30 से ऊपर होने पर Contract Overvalued या Overpriced हो जाता है लेकिन ज्यादातर यह 20 के नीचे ही होता है लेकिन जब Market मे Uncertainty होती है तब यह 30 तक चला जाता है जैसे – Elections और Bugdet के Time पर IV ज्यादा सही साबित ATM Option Contract पर होता है और जिसका IV कम होता है उस पर Trade करना Risk हो जाता है ।

LTP (Last Trade Price)

LTP यानि Last Trade Price जैसा नाम से स्पष्ट हो रहा है कि ये किसी भी Strike Price के Option Contract का वह Premium जिस पर वह Last Time Trade या Buy और Sell हुआ था और ये हमेशा Open Market मे बदलता रहता है क्योंकि Market Buying और Selling चलती रहती है ।

BID QTY

BID QTY के जरिए हम पता लगा कि लोगो ने इस Strike Price के लिए कितनी Quantity कि BID लगाई जा रही है या कितने Order Place किये जा रहे है ।

BID Price

BID Price के जरिए हमे पता लगता है कि Strike Price के Option Contract के लिए Buyers कितनी Price देने को तैयार है ।

ASK Price

ASK Price BID Price से Just उल्टा होता है यहाँ पर Seller Option Contract के लिए कितनी Price देने को तैयार है ।

ASK QTY

ASK QTY के जरिए हमे पता लगता है कि Strike Price के Option Contract के लिए Sellers ने कितने Order Place कर लेते है ।

Strike Price

Strike Price वह Specific Price है जिस पर Option Contracts Buy और Sell होता है और यह Option Chain के बीचो बीच होता है इसकी एक Side पर Call Option Contracts का Data होता है और दूसरी Side Put Option Contracts का Data होता है ।

Strike Price Column Option Chain मे एक ही होता है और बाकि Components जिनके बारे मे हमने ऊपर देखा वह Call Side अलग व Put Side अलग होते है । सिर्फ Strike Price को छोड़कर और ऊपर बताया गया Data Points Strike Price के साथ बदलते है ।

Option Chain के कई Points Option Option Greek को बताता है Option Greek किसी भी Option Contract के Price का निर्धारण करती है ।

Option Greek मुख्य रूप से 4 प्रकार के होते है Theta, Delta, Gamma, और Vega आदि का Option कि Price का निर्धारण करते है ।

Option Chain मे Strike Price का कुछ Data हल्के पीले रंग का होता है कुछ सफेद रंग का होता है जिस वजह से Strike Price को Call Option Contract और Put Option Contract के आधार पर इनको ITM, OTM, और ATM बोला है ।

Call Option तब Buy किया जाता है जब Underlying Asset कि Price मे हम Up Side Price Movement आने वाला होता है उसी तरह से Put Option तब Buy किया जाता है जब Underlying Asset मे Down Side Price Movement आने वाला हो

इसके आधार पर हम ITM, OTM, और ATM को समझेंगे।

ATM

At The Money Strike Price को Short मे ATM कहा जाता है । ATM वो Strike Price होती है जिस पर Underlying Asset Current Market मे Trade कर रहा है उसे ATM कहते है ।

OTM

Out of The Money Strike Price को Short मे OTM कहा जाता है । OTM वो Strike Price है जो कि Option Contract के Favor मे जाने वाली Price होती है । जैसे कि Call Option Contract के लिए OTM Up Side वाली होती है और Put Option Contract के लिए OTM Down Side वाली होती है ।

ITM

In The Money Strike Price को Short मे ITM कहा जाता है । ITM वो Strike Price है जो कि Option Contract के Against मे जाने वाली होती है । जैसे कि Call Option Contract के लिए ITM Down Side वाली होती है और Put Option Contract के लिए ITM Up Side वाली होती है ।

अब इस को एक उदाहरण से समझते है । Current Market मे 17500 पर Trade कर रहा तो Put Option के लिए OTM 17400, 17300 होगी । वही ITM 17600, 17700 होगी ।
और Call Option के लिए 17600, 17700 OTM होगी और 17400, 17300 ITM होगी ।
और हम Article मे पहले बात कि Option Chain मे हल्के पीले और सफेद दो रंग होते है तो यहां पीला रंग ITM और सफेद रंग OTM होता है । जैसा कि हम नीचे Photo मे देख सकते है ।

Fund Management कि पुरी जानकारी- Click Here

Option Chain Analysis क्यो कि जाती है?Why We do Option Chain Analysis In Hindi

Option Chain Analysis करने के मुख्य उद्देश्य होता है Market Trend का पता करना Option Chain Analysis के जरिए Major Support और Major Resistance आप आराम से निकाल सकते है, साथ ही आज Market कैसे Move करेगा यह भी पता कर सकते है और कौनसी Strike Price पर कितने लोगो Position ले रखी है साथ ही कौनसी Strike Price पर के Option Contract के क्या Price चल रहा है यह सब आप Option Chain Analysis करके पता लगा सकते है ।

Option Chain Analysis मे सबसे मुख्य भूमि का निभाता है OI या Open Interest जिसके जरिए । आप Market Trend, Support Resistance, Today Market Range आदि के बारे मे पता लगा सकते है ।

Option Chain Analysis कैसे करते है? – How to Do Option Chain Analysis In Hindi

Option Chain Analysis करना Option Trading मे बहुत जरूरी है और इसके Option Chain Analysis करना आना भी चाहिए। लेकिन Option Chain मे तो कई प्रकार के Columns होते है जिसकी वजह है ज्यादातर लोग को Option Chain के नाम से ही डर लगता है तो लेकिन Option Chain को समझना है तो सिर्फ कुछ Columns का ध्यान रखे बाकी Columns को Ignore कर दे जैसे कि OI(Open Interest), IV(Implied Volatility) जैसे Columns इन से आप आसानी से Market के बारे जान पायेगे ।

Conclusion

Option Chain Analysis In Hindi करके Option Trader अपनी Trading Decision लेने मे मदद मिलती है और हम ने इस Article मे देखा कि कैसे Option Chain Analysis कि जाती है । Option Chain के Components के बारे मे हमने जाना कौनसा Columns क्या बताता है Option Chain मे जैसे Important Parts के बारे मे देखा कि क्या बताता है और उनके आधार पर Trading Decision ले सकते है ज्यादा सटीक और Accurate Option Chain एक बहुत अच्छा Tool जो Trading मे आपको Profitable और Risk To Reward को बढाने कि कोशिश करता है ।

Option Chain क्या होती है ?

Option Chain एक प्रकार का Chart होता है जिसमे Options के बारे सभी प्रकार कि जानकारी होती है जैसे IV, Open Interest,LTP, BID Price, ASK Price, आदि ।

Option Greeks क्या होते है ?

Option Greek Option कि Price को बनाते और Option Price के संवेदनशीलता को बताते है और Option कि Price कितना बढ़ेगी और कितना घटेगी इस बारे मे बताते है ।

Option Chain Analysis Traders को कैसे मदद करती है ?

Option Chain Analysis के द्वार Traders Potential Opportunities को देख सकता Option Parameters के आधार पर ।

Akshad verma

मेरा नाम अक्षद वर्मा है । मै कोटा, राजस्थान का रहने वाला हूँ और एक Trader हूँ।  मैने Career Point University Kota से BSc Mathematics से कि है और Options  Trading मे NSE (National Stock Exchange ) से Course किया है साथ मै Investment, Startups, और Business मे Interest रखता हूँ और इनके बारे जानकारी रखता हुँ ।

Leave a Comment